Transfer of IPS officers : उत्तर प्रदेश की YOGI सरकार ने आज बड़ी संख्या में IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक कई जिलों के अफसरों के नाम शामिल हैं। Transfer of IPS officers
मणिपुर में राज्यपाल के घर पर पथराव, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे
मणिपुर में राजभवन जा रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प
सरकार ने 2006 बैच के IPS अधिकारी शलभ माथुर को आईजी स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में ट्रांसफर किया है। इनकी तैनाती अलीगढ़ में थी। वहीं, 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी की तैनाती पुलिस उपनिरीक्षक पद पर अलीगढ़ में की गई है। इनकी तैनाती अभी स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में थी।
केडीए संपत्ति विभाग के बाबू को विजिलेंस ने रिश्वत लेते किया अरेस्ट
किसे कहां मिली तैनाती
लिस्ट में आईपीएस सुधा सिंह को झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर ट्रांसफर किया गया। वहीं, झांसी के वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश एस. को प्रमोट कर शाहजहांपुर का एसपी बना दिया गया है। ऐसे ही आईपीएस यशवीर सिंह को रायबरेली, अशोक कुमार मीना को सोनभद्र, कृष्ण कुमार को संभल, अभीजीत आर.शंकर को औरैया, पलाश बंसल को महोबा के एसपी के तौर पर ट्रांसफर कर दिया गया है। पीएसी में तैनात रहीं सुधा सिंह को एसएसपी झांसी बनाया गया है।
हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं
अमेरिका में राहुल गांधी का चौंकाने वाला बयान