Three IAS officers Transfer : यूपी में तीन IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। 16 IPS के ट्रांसफर के बाद अब IAS का भी तबादला शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक अपर महानिदेशक कारागार चित्रलेखा सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है।
डीएम बोले – आप लोगों के पास फरियादी क्यों नहीं आते ?
वहीं, विशेष सचिव वित्त में तैनात समीर वर्मा को अपर महानिदेशक कारागार बनाया गया। विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा आयुक्त शाखा अमरनाथ उपाध्याय को राजस्व परिषद का न्यायिक सदस्य बनाया गया है। इससे पहले 21 जून को 16 IPS अफसरों के तबादले हुए थे। Transfer of Three IAS officers in UP
ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान
Loading...