Kanpur News: कानपुर के चकेरी कोयला नगर में बुधवार सुबह दो दोस्तों संग बाइक से कॉलेज जा रहे एक्सेस कॉलेज के बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र वरदान दुग्गल (18) पुत्र हरीश दुग्गल की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घायल छात्र की मौत के बाद रिश्तेदार कांशीराम अस्पताल पहुंचे। बता दें कि मृतक छात्र की मां नीतू की 2 वर्ष पूर्व ही कोरोना से मौत हो चुकी है। वह घर का इकलौता चिराग था।
सूजन के साथ सर्दियों में बढ़ गया है जोड़ों का दर्द, तो डाइट में शामिल करें…
विधायक इरफान सोलंकी की रिमांड बढी
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
बर्रा स्थित आजाद कुटिया निवासी हरीश चंद्र दुग्गल एक डिफेंस सप्लायर कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हैं। उनका इकलौता बेटा वरदान दुग्गल (18) अपने दो दोस्तों रतनलाल नगर निवासी रोहित साहू और सचेंडी कटरा निवासी सुशांत सिंह के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था। तभी कोयला नगर हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर आ गिरे। सर में गंभीर चोट आने पर दुर्घटना में वरदान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। वहीं दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा वरदान को कांशीराम अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो कोहराम मच गया।
बाइक चला रहा था सुशांत
रतनलाल नगर निवासी खुरई साहू की बाइक सुशांत सिंह चला रहा था। घायलों ने बताया कि वरदान उन्हें नौबस्ता बाईपास पर मिला था। उसे कॉलेज जाने के लिए देर हो रही थी। इस पर वह भी बाइक पर बैठ गया।
पालक से इन लोगों को रहना चाहिए दूर…
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
षटतिला एकादशी के दिन न करें ये गलतियां
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली
जोखिमभरा काम अपने बुलंद हौसलों से आसानी से कर सकती हैं लड़कियां : शिवानी कालरा