Trump zelensky news : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) और ukraine के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार देर रात मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (jd vance) और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। Trump zelensky news
खुशी में देवांशी ने बोला ,थैंक्यू डीएम साहब
दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट बातचीत (trump zelensky meeting) हुई। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब नेता एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच इतने तनाव भरी बातचीत हुई। zelensky news
Vance ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, ट्रम्प ने Ukraine राष्ट्रपति को कई बार फटकार लगाई। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
इसके बाद नाराज zelensky बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली SUV में बैठकर होटल के लिए निकल गए। दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई।
आखिर क्यों भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कोर्ट में मांगी गीतकार जावेद अख्तर से माफी?