Twitter India की तरफ से ऐलान किया गया है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की नई वेरिफिकेशन पॉलिसी को 20 जनवरी से लागू किया जा रहा है। Twitter ने अपने ब्लॉग में कहा है कि जो Twitter अकाउंट एक्टिव नही है या फिर उनकी डिटेल अधूरी है, उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटा दिया जाएगा। मतलब जिन्होंने लंबे वक्त से Twitter का इस्तेमाल नही किया है या फिर उनकी डेथ हो गई है। ऐसे ट्वीटर अकाउंड के हटाया जाएगा।
यह खबर पढें
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- कब है #VIVAHPANCHAMI? जानें मुहूर्त एवं महत्व
- दो एसपी और 16 डीएसपी का तबादला
- #HIGHCOURT : खारिज की आम्रपाली ग्रुप के एमडी और ऑडिटर की जमानत याचिका
- #KHARMAS : अपनाएं ये नियम, दूर होंगी सारी मुश्किलें
- खरमास में #VIVAHPANCHAMI पर बना है शुभ योग, जानें…
Twitter यूजर न करें ये ट्वीट
Twitter की नई पॉलिसी के तहत अगर किसी अकाउंट को नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके उसका वेरिफिकेशन हटा दिया जाएगा। मतलब यूजर को 20 जनवरी से ट्वीट करते वक्त सावधान रहना चाहिए। यूजर को 20 जनवरी से फर्जी और हिंसा फैलाने वाले और सेक्सुअल ट्वीट करने से बचना चाहिए। इसके अलावा फर्जी या फिर हिंसा फैलाने वाले और सेक्सुअल ट्वीट को रीट्वीट नही करना चाहिए। ऐसा करने पर यूजर को वेरिफिकेशन को रद्द किया जा सकता है।
नियमों के उल्लंघन पर हटेगा ब्लू टिम मार्क
नई पॉलिसी के तहत Twitter के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले अकाउंट का वेरिफेकेशन हटाया जा सकता है। साथ ही इन अकाउंट पर निगरानी रखी जाएगी। दरअसल ट्वीटर अपने नियमों को वेरिफिकेशन प्रोसेस में साल 2021 में सुधार करने जा रहा है। Twitter ने तीन साल पहले ब्लू बैज देने वाली वेरिफिकेशन प्रोसेस को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया था। हालांकि पिछले माह इसकी लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है। Twitter की नई पॉलिसी को लेकर यूजर को ऑटोमेटिकली इन ऐप नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें नए नियमों को लेकर यूजर को जागरूक किया जाएगा। Twitter की तरफ से अपने नए वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आम पब्लिक से राय मांगी गई थी। ऐसे में पिछले दो हफ्तों में ट्वीटर को करीब 22,000 सर्वे रिस्पांस मिले हैं। इसमें अकैडेमिक, साइंटिस्ट और अध्यात्मिक नेत जैसी कैटेगरी बनाने का सुझाव मिला है। बता दें Twitter इस दिशा में काम कर रहा है।
यह खबर पढें
- #BEAUTY : गुड़हल के तेल से बनाएं बालों को मजबूत और घना
- किराएदारी कानून पर #UTTARPRADESH GOVERNMENT ने लोगों से मांगे सुझाव
- इस तरह से बनाएं #AMLALAUNJI
- इस तरह से बनाएं मुलायम और स्वादिष्ट #BANANA KOFTA
- साबूदाना आचारी मिर्च स्टफ्ड वडा
- #SUPREMECOURT की तल्ख टिप्पणी, आंदोलन किसानों का हक
- #KHARMAS में कर सकते हैं ये कार्य, जानें कुछ शुभ मुहूर्त