RAHUL PANDEY
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) की पुलिस पर विपक्षी पार्टियों और लोगों ने उगाही का आरोप लगा रखा है। पहले तो सरकार इसका खंडन करती रही, लेकिन अब भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) के दो वायरल वीडियो ने पुलिस की साख को कटघरे में खडा कर दिया है।
थानेदार से कहा कि यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा, अगली बार थाने में आकर बैठ जाऊंगा तो भागे रस्ता नहीं मिलेगा। वहीं, एसीपी से कहा कि योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और पुलिस लूट मचाए है, जैसे डकैती डालने का लाइसेंस मिल गया हो। बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) का रविवार को दो वीडियो वायरल (Viral Videos) हुए। एक वीडियो में वह साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को फटकार लगा रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला (ACP Ghatampur Dinesh Shukla) की जमकर क्लास लगाई।
MINISTER NAND GOPAL NANDI SAID ON THE NEWS OF JAIHINDTIMES
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई
नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को
भरी भीड़ के बीच विधायक अभिजीत सिंह सांगा (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) ने थानेदार को फोन लगाया और कहा कि, नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को, कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो पब्लिक परेशान है पूरी। मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, पब्लिक सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या…? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो। मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो। सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है उसको नरक मचाए पड़े हो। ऐसे देखो चले-अलेगा नहीं, ठीक है। यहां का विधायक मैं हूं इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से, सुधार लो सुनो अगली बार मैं थाने में आकर बैठ जाऊंगा भागे रस्ता नहीं मिलेगी। आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है। साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ सुधार लो नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो।
विधायक ACP से बोले, 50 हजार रुपए लेकर एफआर लगाई
विधायक (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) ने दूसरा फोन एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को लगाया। कहा कि, मामला आपका अनकंट्रोल है बिलकुल, लूट मची हुई है। आप करा पाइए करा लीजिए, मैं अगले शनिवार को आऊंगा और थाने में बैठूंगा, पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं जहां-जहां से लूट मची हुई है। एक संजीव दरोगा है 50 हजार रुपए लेकर एफआर लगाई। जबकि दो भाइयों के विवाद में लूट का मुकदमा लिखा, जो तिवारी लोग हैं। दो भाई आपस में लूट करेंगे। सगे भाई हैं, ये महीने-दो महीने पहले मुकदमा लिखा गया था। बाद में एफआर लगवाई 50 हजार रुपया ले लिया। सरकार हमारी है तो ये मतलब नहीं है कि सबको लूटने का लाइसेंस दे देंगे। योगी जी वहां ईमानदारी की बात कर रहे हैं।
संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया , PHOTOS
यहां पुलिस लूट मचाएगी तो ये मैं नहीं होने दूंगा। मैं कस्बे में बैठा हूं, सौ-सवा सौ आदमी घेरे हुए है बताइए मैं क्या जवाब दूं। आपसे मैं कह रहा हूं, शनिवार तक देख लीजिए नहीं तो मैं खुद थाने में बैठूंगा। लेकिन गंदगी नहीं होने दूंगा क्षेत्र में। हम लोग यहां इमानदारी की बात कर रहे हैं, यहां डकैती डालने का लाइसेंस मिल गया है जैसे पुलिस वालों को।
विधायक ने खुद वीडियो बनवाकर वायरल कराया
बिठूर विधानसभा (Bithoor Assembly) के विधायक अभिजीत सिंह सांगा (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) ने सैकड़ों की जनता के बीच थानेदार और एसीपी को जमकर फटकार लगाई। विधायक का कहना था कि घाटमपुर सर्किल के थानों में पुलिस वालों ने लूट मचा रखी है। जब वह साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचे तो सैकड़ों की पब्लिक ने उन्हें घेर लिया। थाना प्रभारी और वहां के दरोगा सिपाहियों के भ्रष्टाचार की पब्लिक ने जमकर शिकायत की। इसके बाद विधायक ने भरी पब्लिक के बीच ही थानेदार और एसीपी को फोन करके जमकर फटकार लगाई। इसके बाद खुद ही वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लॉ स्टूडेंट पर कल्याणपुर पुलिस की थर्ड डिग्री…देखें वीडियो
KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार