#UIDAI की निर्देश, #Aadhaar नहीं होने पर भी मिलेंगी ये सुविधाएं
AGENCY
अगर आपके पास #Aadhaar नहीं है तो भी सभी जरूरी सर्विस और स्कीम के फायदे मिलते रहेंगे। #UIDAI ने एक बयान में कहा है कि इसके लिए केन्द्र और राज्यों के सभी डिपार्टमैंट को ऑर्डर जारी किया गया है। यूनीक आइडैंटिटी के बिना भी लोगों को मैडीकल फैसिलिटी, स्कूल में दाखिला और सरकारी दुकानों से राशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस बारे में अथॉरिटी ने एक्सैप्शन हैंडलिंग रैगुलेशंस का प्रावधान किया है, इसके लिए पिछले साल 24 अक्तूबर को सर्कुलर जारी हुआ था।
पहचान के लिए दूसरे ऑप्शन भी मौजूद
- #UIDAI ने कहा कि #Aadhaar लोगों को अपनी पहचान बताने के लिए सक्षम बनाता है ताकि वे बिना किसी डर के अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।
- अगर किसी के पास आधार नहीं है या उनका ऑनलाइन वैरीफिकेशन नहीं हो पाया है तो भी उन्हें सरकारी सेवाओं और स्कीमों का फायदा देना होगा।
- उनके आइडैंटिफिकेशन के लिए दूसरे ऑप्शंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इन्हें एक्सैप्शन रजिस्टर्स के रिकॉर्ड में रख सकते हैं।
- कोई अफसर या डिपार्टमैंट आधार न होने पर सेवाएं देने से मना करता है तो लाभार्थी को हायर अथॉरिटीज में शिकायत करनी चाहिए।
आधार का उद्देश्य ट्रांसपेरैंसी लाना
- यू.आई.डी.ए.आई. ने बयान में साफ किया है कि #Aadhaar का उद्देश्य असरदार टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सरकारी सर्विसेज की डिलीवरी में ट्रांसपेरैंसी लाना है।
- इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और इसे सेवाएं न देने के बहाने के तौर पर देखा जाए।
- अथॉरिटी ने फिर से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सचिवालयों को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि सरकारें सुनिश्चित करें कि आधार एक्ट, 2016 के सैक्शन 7 को हर स्कीम के लिए जैसे का तैसा लागू किया जा रहा है या नहीं।