केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नार्दन जोनल काउंसिल की 29वीं मीटिंग की अध्यक्षता के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित होटल हयात पहुंचे।
होटल हयात में बैठक शुरू हो गई है।मीटिंग में पहली बार सदस्य राज्यों और यूटी के साथ लद्दाख भी शिरकत कर रहा है। बतादे कि केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद वह पहली बार चंडीगढ़ आए हैं
आपको बतादे कि अबकी बार लद्दाख भी इस काउंसिल मीटिंग में शामिल है। वहीँ, जम्मू कश्मीर इस बार राज्य केे बजाय यूटी के तौर पर शामिल है। काउंसिल के अन्य सदस्यों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ शामिल हैं।
इस बार मीटिंग की मेजबानी हरियाणा कर रहा है मुख्यमंत्री मनोहर लाल वाइस चेयरमैन हैं। ऐसे में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के आपसी मुद्दों पर भी चर्चा होगी।