उन्नाव केस:#HighCourt ने सरकार से पूछा , MLA को गिरफ्तार करोगे या नहीं….
AGENCY
उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद #HighCourt ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आप लोग विधायक को गिरफ्तार करना चाहते हो या नहीं. कोर्ट ने इस बाबत दो बजे तक जानकारी देने को कहा है.
इलाहाबाद #HighCourt ने कड़ा रुख अपनाया है
गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि 4 जून 2017 को विधायक पर रेप का आरोप लगा. SIT की रिपोर्ट पर 11 अप्रैल 2018 को FIR दर्ज की गई. कोर्ट ने कहा है कि विधायक के खिलाफ जो भी आरोप हैं वो सभी गंभीर हैं. इस पर जवाब देते हुए में एसआईटी अधिकारी ने कहा है कि वे अधिकारी को गिरफ्तार करेंगे. महाधिवक्ता ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत पूरी कार्रवाई होगी.
यूपी पुलिस बोली…
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के सवाल पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि वह अभी सिर्फ आरोपी हैं. उनकी गिरफ्तारी का फैसला सीबीआई करेगी.
कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है
- वहीं सूबे के प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई थी, जिसमें एडीजी लखनऊ जोन शामिल थे.
- उन्होंने पीड़िता, उसकी मां और आरोपी विधायक पक्ष के बयान दर्ज किए.
- तीन स्तर पर जांच की गई है.
- पहली जांच एसआईटी,
- दूसरी डीआईजी जेल और
- तीसरी डीएम उन्नाव को सौंपी गई थी.
- इसमें कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है.