JAIHINDTIMES
कुलदीप सिंह सेंगर रेप केस Kuldeep Singh Sengar rape case में उन्नाव की तत्कालीन तीन महिला आलाधिकारी पर जल्द ही गाज गिर सकती है। उन्नाव दुष्कर्म Unnao RAPE मामले में सीबीआई ने तीन महिला अधिकारियों को लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में जिले के तत्कालीन बड़े अफसरों को दोषी माना है. सीबीआई ने आईएएस अदिति सिंह, आईपीएस पुष्पांजलि सिंह और नेहा पांडेय को मामले में लापरवाही करने का दोषी माना है.
यह भी खबरें पढें :
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
- अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन
- #PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
- भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
सीबीआई CBI ने दुष्कर्म के आरोप सिद्ध होने पर कुलदीप सिंह सेंगर Kuldeep Singh Sengar rape case को जेल भेजा था, जबकि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का भी खुलासा किया था। इसी साल 31 जनवरी को सीबीआई CBI सफीपुर के सीओ कुंवर बहादुर सिंह, एसएचओ माखी धर्म प्रकाश शुक्ला और एसआई दिग्विजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। सीबीआई ने प्रदेश सरकार को बताया कि इस मामले में तत्कालीन डीएम DM अदिति सिंह, एसपी SP नेहा पांडेय और पुष्पांजलि व अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह की ओर से भी लापरवाही बरती गई। इसे देखते हुए सीबीआई ने सरकार से कहा, इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इन पर आरोप है कि इन्होंने पीड़िता की शिकायत तो नहीं ही सुनी, साथ ही जब कुलदीप सिंह सेंगर की शह पर पीडिता के पिता को पीटा गया और बाद में मौत हो गयी तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की. जांच में भी लापरवाही की.
यह भी खबरें पढें
IAS अदिति इस वक्त हापुड़ की डीएम
दरअसल, 2009 बैच की आईएएस IAS अफसर अदिति सिंह 24 जनवरी 2017 से 26 अक्टूबर 2017 तक उन्नाव में तैनात थीं और इसी दौरान रेप पीड़िता ने कई बार शिकायत की, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. IAS अदिति इस वक्त हापुड़ की डीएम हैं.
IPS नेहा पांडेय भी उन्नाव में एसपी रहीं
2009 बैच की आईपीएस IPS नेहा पांडेय भी उन्नाव में एसपी रहीं. इन पर भी लापरवाही का आरोप है. ये आजकल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में तैनात हैं.
IPS पुष्पांजलि सिंह पुलिस अधीक्षक, रेलवे गोरखपुर के पद पर तैनात हैं
वहीं 2006 बैच की आईपीएस IPS पुष्पांजलि सिंह 27 अक्तूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक उन्नाव में एसपी sp रहीं। 2013 में वह प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर से यूपी आईं थीं। अभी पुष्पांजलि पुलिस अधीक्षक, रेलवे गोरखपुर के पद पर तैनात हैं। गत 1 जुलाई को उन्हें डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिला है।