GORAKHPUR
गोरखपुर में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत पहले टेराकोटा उत्पाद ही था। ऐसे में बैंकों द्वारा केवल दो लाख रुपये तक ही बिना गारंटी के लोन दिया जा रहा था। गीडा में आयोजित रेडीमेड गारमेंट संबंधी सेमिनार के दौरान लीड बैंक (BANK) मैनेजर ने सिर्फ दो लाख रुपये बिना गारंटी लोन की बात कही थी।
यह खबर पढें
- प्रदेश में अब अनाज से भी बन सकेगी देशी शराब
- यूपी में सस्ती होगी बीयर, घर में शराब रखने के लिए भी लाइसेंस
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- जानें, कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती, पुत्रदा एकादशी, शाकम्भरी उत्सव
- #HEALTH : इन फल और सब्जियों को भोजन में शामिल कर रखें लीवर को दुरुस्त
- 26 फरवरी को चार नगर निगमों की वोटर लिस्टों का अंतिम प्रकाशन
एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत रेडीमेड गारमेंट संबंधी उद्योग शुरू करने में अब उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक कोलेट्रल फ्री (बिना गारंटी) लोन मिल सकेगा। उद्योग विभाग की ओर से इस संबंध में लीड बैंक (BANK) को शासनादेश दिया गया है। लीड बैंक, यूपी बड़ौदा बैंक समेत अन्य को इस संबंध में सर्कुलर भेज रहा है। यूपी बड़ौदा बैंक ने इस संबंध में लिखित सहमति भी दे दी है।
यह भी कहा था कि रेडीमेड गारमेंट के ओडीओपी के दूसरे उत्पाद के रूप में मंजूरी संबंधी अलग से सर्कुलर बैंक को नहीं मिला है। ऐसे में पुराने सर्कुलर के अनुसार ही बिना गारंटी के दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से उजागर किया था।
अधिकारियों ने क्या कहा?
उपायुक्त (उद्योग) आरके शर्मा ने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक बिना गारंटी लोन देने का प्रावधान है। लीड बैंक मैनेजर को इस संबंध में सर्कुलर भेज दिया गया है। ऐसे में कोई भी उद्यमी रेडीमेड गारमेंट संबंधी उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी ले सकेंगे।
लीड बैंक मैनेजर रामाधार ने कहा कि लीड बैंक की ओर से यूपी बड़ौदा बैंक (UP Baroda Bank) के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया था। इसके बाद बैंक द्वारा लिखकर दिया गया है कि ओडीओपी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक बिना गारंटी लोन दिया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग की ओर से भी इस संबंध में सर्कुलर भेजने की बात कही गई है, जिसे सभी बैंकों को भेज दिया जाएगा। सरकार की योजना के अनुसार सभी बैंक ओडीओपी योजना के तहत बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक का लोन देंगे।
यह खबर पढें
- कब है #PAUSHAMAVASYA, ऐसे करें पूजा
- #WHATSAPP डेटा पॉलिसी : जानिए किसके साथ साझा करेगी आपकी डिटेल, कौन सी जानकारियों से कंपनी करेगी कमाई
- किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- एचसीएस सुधांशु गौतम की CM कार्यालय में एंट्री, बने सीएम के ओएसडी
- #WHATSAPP प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ी खबर