RAHUL PANDEY
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोमवार को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। चंदौली में एक बूथ पर साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया, जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। सपा ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत की। वहीं चंदौली पुलिस की ओर से बताया कि मतदान दोबारा शुरू हो गया है। (UP Assembly Election 2022)
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू COAST GUARD PLANE CRASHES AT CHAKERI AIRPORT IN KANPUR: प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था, हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य
सपा की ओर से बताया गया (UP Assembly Election 2022)
”चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है मतदान कार्य पूरी तरह बाधित है चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें।” पार्टी ने ट्वीट में चुनाव आयोग के अलावा डीएम चंदौली और चंदौली पुलिस को भी टैग किया था।
EVERY SINGLE FILE OF MUNICIPAL CORPORATION WILL BE DIGITAL: 20 लाख पन्ने स्कैन किए जाएंगे THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ
मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है (UP Assembly Election 2022)
वहीं, ट्वीट का जवाबह देते हुए चंदौली पुलिस ने कहा, ”संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान तत्काल करा दिया गया था, मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है।” इससे पहले चौथे चरण की वोटिंग के दौरान लखीमपुर खीरी में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में किसी शरारती शख्स ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया था।
CASE OF ABUSING THE JUDGE OF MAU DISTRICT COURT: हाईकोर्ट में अधिवक्ता ने मांगी माफी, दो हजार रुपये का लगाया जुर्माना THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक
(UP Assembly Election 2022)