UP Board Exam: कानपुर (KANPUR) सहित पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam) को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) को दिशा-निर्देश दिए। UP Board Exam
डीएम बोले- ‘न शर्म है, न भय है, सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है’
कानपुर मेयर ने तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन
मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
5,489 कक्ष निरीक्षक होंगे तैनात
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 123 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इन पर 5,489 कक्ष निरीक्षक परीक्षा में तैनात होंगे। जिले में कुल 94,271 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी है इसके लिए जिला प्रशासन नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराए।
जिला व पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान दें…
आगे कहा कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी से नियमित निगरानी व रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए व अति संवेदनशील सेंटर पर जिला व पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान दें।
भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ- संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद