UP Board Exam : यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। UP Board Exam 2025
एक और नवजात की इलाज के दौरान मौत, सरकार ने जांच के बीच ही कमेटी बदली
भगवती सिंह ने बताया- हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी (UP Board 10, 12 Exam Date 2025). यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी. साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी. 2025 में भी सीबीएसई (CBSE), बिहार, आईसीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में होंगी.