UP IAS officers Transfer : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत उत्तर प्रदेश में लगातार तबादले हो रहे हैं।
3 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आज उत्तर प्रदेश में 8 आईएएस अधिकारियों (IAS officers Transfer) के तबादले किए गए हैं। कई जिलों के सीडीओ को परिवर्तित किया गया। वहीं आईएएस एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाया गया है।
यूपी में एक साथ 84 IPS अफसरों का ट्रांसफर
कोर्ट ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत दी
8 IAS अधिकारियों के हुए तबादले (IAS officers Transfer )
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले के बाद अब प्रदेश के कई जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी को भी परिवर्तित किया गया है। लगातार प्रदेश सरकार के द्वारा तीन दिनों से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं।
डीएम विशाख जी ने विकास को दी रफ्तार
DM VISHAKH JI को अलीगढ़ का डीएम बनाया
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कैमरे पर राहुल गाँधी को दी अश्लील गाली
ऋषिराज सिंह को सीडीओ उन्नाव से अयोध्या का नया CDO बनाया गया है। वहीं आईएएस अनीता को एसीईओ यूपी सीडा बनाया गया है। सुथन अब्दुल्ला CDO बाराबंकी बने और लगभग 3 सालों से बाराबंकी की सीडीओ रही एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाने के साथ ही आईएएस सुथन अब्दुल्ला CDO बाराबंकी बने। वही आईएएस प्रेम प्रकाश मीना ACEO UP सीडा को उन्नाव का नया सीडीओ बनाया गया है।
पीसीएस अफसरों में अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है। राजेश कुमार सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को एडीएम (एलए) गाजियाबाद, आंनद कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) आगरा और वान्या सिंह उप जिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाई गई हैं।
विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी को काशी विश्वनाथ मंदिर का नया सीईओ बनाया गया है। डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी बनाया गया है।