RAHUL PANDEY
IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर अब भी जारी है. एक बार फिर से शनिवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है. उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शनिवार को प्रदेश में 11 आईएएस (IAS Transfer) अफसरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें कई जिले के नगर आयुक्त और मजिस्ट्रेट समेत मुख्य विकास अधिकारी के तबादले हैं. बता दें कि इसके पहले शनिवार की सुबह ही 15 IPS के ट्रांसफर हुए थे.
महिला दरोगा घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
वकीलों के चैंबर में पकड़ा जुआं, अध्यक्ष और महामंत्री ने जुआरियों को खदेड़ा
11 आईएएस अफसरों में जिनका तबादला हुआ है उनमें आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेंदर को विशेष सचिव नगर विकास विभाग, नगर निगम नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को नगर आयुक्त लखनऊ, हमीरपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को यूपी इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन का विशेष सचिव, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव रहे इंद्र मणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, भूतत्व एवं खनिकर्म विभग के सचिव रहे रोशन जैकब को लखनऊ मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
इसी तरह लखनऊ मंडल के आयुक्त रंजन कुमार को नगर विकास विभाग का सचिव, लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव, गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे कुलदीप मीणा को बिजनौर का सीडीओ और उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी को प्रयागराज से नोएडा का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है।