UP IAS Transfer List : योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को कुल 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. अयोध्या, अमेठी, इटावा, और बदायूं सहित कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति हुई है.
कलेक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी, कानपुर में पीएम विजिट से पहले प्रदेश में अलर्ट
चंद्र विजय सिंह को अयोध्या के जिलाधिकारी पद से हटाकर उन्हें विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का कार्यभार दिया गया है. उनकी जगह निखिल टीकाराम फुण्डे को चंदौली से ट्रांसफर कर अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
चंद्र मोहन गर्ग को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज से हटाकर चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि सीलम साई तेजा को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज का पदभार सौंपा गया है.
2 महिला टीचर समेत 3 की मौत, बाइक को टक्कर मारने के बाद कार बस से भिड़ी
कानपुर में पीएम दौरे से पहले 9 IAS officers Transfer
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा और अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है. आशुतोष मोहन अग्निहोत्री कन्नौज के नए जिलाधिकारी होंगे.
मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन, और शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर नियुक्त किया गया है.
महेंद्र वर्मा को सचिव, यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण, और कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को CDO मुजफ्फरनगर बनाया गया है. वहीं, राज कुमार को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग का दायित्व दिया गया है.