UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का आज एलान किया गया। इसके साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में होगा मतदान। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। UP Lok Sabha Election 2024
LOK SABHA ELECTION : क्या होती है आदर्श आचार संहिता
सी विजिल एप और 1950 पर सकेंगे शिकायत : DM राकेश कुमार सिंह
बस्ती मंडल में छठें चरण में 25 मई को, गोरखपुर मंडल की सीटों पर 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। गोरखपुर बस्ती मंडल में कुल आठ लोकसभा सीट है। गोरखपुर मंडल में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बांसगांव और बस्ती मंडल में बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज है।
उल्लेखनीय है कि दोनों नए चुनाव आयुक्तों के कामकाज संभालते ही निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और उसके साथ होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों को घोषित करने का एलान किया था।
आखिरी चरण में PUNJAB, CHANDIGARH, HIMACHAL PRADESH में 1 जून को वोटिंग
बता दें कि भाजपा ने गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ल, महराजगंज से पंकज चौधरी, कुशीनगर से विजय दुबे, बस्ती से हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, सलेमपुर से रवींद्र चौधरी और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान को टिकट दिया है। देवरिया सांसद रमापतिराम त्रिपाठी को अभी प्रतीक्षारत रखा गया है।
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक