UP LOK SABHA ELECTIONS : 13 मई को कानपुर नगर और अकबरपुर सीटों पर चुनाव होगा। यही कारण है कि कानपुर प्रशासन (Kanpur Administration) ने मतदान को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान की योजना बनाई है। जागरुकता अभियान स्कूलों से लेकर फैक्ट्रियों तक चलाया जाएगा। वहीं चौराहों और सड़कों पर मतदान को लेकर स्लोगन और होर्डिंग लगाई जाएंगी। UP LOK SABHA ELECTIONS
कांग्रेस ने दस सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अभियान पर चर्चा हुई, जिसका नेतृत्व एडीएम न्यायिक व नोडल अधिकारी (स्वीप) सूरज यादव ने किया था। मतदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों, खासकर नवयुवकों, बुजुर्गों और महिलाओं को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।
दिलाई जाएगी मतदान की शपथ
चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न सामाजिक चैरिटैबल औद्योगिक व एनजीओ के साथ बैठक करते हुए मतदान के लिए शपथ दिलाई जाएगी। प्रमुख चौराहों पर मतदान करने वाले स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मतदान जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
न्यू गगन केमिस्ट में नकली दवाओं का कारोबार उजागर
परंपरागत अवधारणा से बाहर निकलें
इस विषय पर उनके मन में बसी परंपरागत अवधारणाओं से बाहर निकालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके व्यक्तिगत मत का क्या महत्व है इस सम्बन्ध में उन्हें जागरूक किया जाए। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक चैरिटेबल औद्योगिक संगठन और एनजीओ के साथ बैठक करते हुए जागरुक किया जाए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, एसीएम रामानुज, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, अति. जिला सूचना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्वीप के तहत ये कार्यक्रम भी होंगे
प्रमुख क्षेत्रों में मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक।
प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में मतदान जागरुकता कार्यक्रम।
सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान जागरुकता प्रचार व प्रसार।
औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों में मतदान जागरुकता गोष्ठियां।
स्कूल और कालेजों में मतदान जागरुकता कार्यक्रम।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पंपलेट बैनर पोस्टर व होर्डिंग्स लगाई जाएगी।