UP NEWS : योगी सरकार (YOGI SARKAR) राज्य भर के डीएम (DM) के कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इसी कवायद में समय-समय पर उनके कामकाज से जुड़ी रैंकिंग जारी की जाती है.
‘देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग’
KARWA CHAUTH 2023 DATE: कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद…
ताजा रैंकिंग के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर और पीलीभीत समेत 12 जिलों के डीएम के काम को योगी सरकार ने उम्दा पाया है. पीलीभीत ,सोनभद्र ,गौतम बुद्ध नगर ,हमीरपुर ,भदोही , बलरामपुर के जिलाधिकारी टॉप 6 में जगह बनाने में सफल हुए हैं. DM RANK
बलरामपुर समेत 12 जिलों के DM उम्दा काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की रैंकिंग में उन्हें टॉप-12 में स्थान दिया गया है। वहीं, 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के DM सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। जबकि, फर्रुखाबाद व रामपुर के डीएम को क्रमशः 73वां व 74वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग में जहां सहकारिता विभाग अव्वल आया है, वहीं नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर रहा। UP NEWS
यह भी पढ़ें :
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक CM योगी के हमशक्ल की मौत
समाज कल्याण विभाग ने सैकड़ों जिंदा पेंशनार्थियों को मृत घोषित कर दिया
प्रदेश सरकार हर माह सभी जिलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर रैंकिंग देती है। इसमें जनता की समस्याओं के समाधान का स्तर और विकास कार्यों की प्रगति समेत तमाम बिंदु शामिल होते हैं। कुल 130 अंकों के पूर्णांक में से नंबर दिए जाते हैं। जुलाई माह की रैंकिंग में पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, भदोही व बलरामपुर के डीएम को 128 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें रैंक-1 दी गई है। खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा के डीएम के 127 अंक हासिल करने पर रैंक-7 पर रखा गया है। UP NEWS
यह भी पढ़ें :
LIONEL MESSI : INTER MIAMI ने चार्लोट एफसी को 4-0 से हराकर लीग्स कप के सेमीफाइनल में
AMIT SHAH INTRODUCED THE BILL IN THE OPPOSITION
अयोध्या, रामपुर व फर्रुखाबाद के डीएम क्रमशः 112, 115 व 118 अंक हासिल करके नीचे से तीन स्थानों पर आए हैं। जबकि ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर व कन्नौज के जिलाधिकारियों को एकसमान 119 अंक मिले हैं। UP NEWS
रैंक-1 पाने वाले 6 जिलाधिकारी : पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, भदोही व बलरामपुर।
रैंक-7 पाने वाले 6 जिलाधिकारी : खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा।
रैंक-13 पाने वाले 9 जिलाधिकारी : रायबरेली, झांसी, मिर्जापुर, इटावा, अलीगढ़, बहराइच, कौशाम्बी, मैनपुरी व बांदा।
रैंक-22 पाने वाले 8 जिलाधिकारी : चंदौली, बदायूं, बलिया, गोंडा, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, उन्नाव व अमेठी।
रैंक-30 पाने वाले 16 जिलाधिकारी : गाजियाबाद, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, बस्ती, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, सीतापुर, अमरोहा, जौनपुर, कासगंज, औरैया, श्रावस्ती, बाराबंकी, आजमगढ़ व हापुड़।
रैंक-46 पाने वाले 6 जिलाधिकारी : संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महराजगंज, एटा व गाजीपुर।
रैंक-52 पाने वाले 9 जिलाधिकारी : हाथरस, हरदोई, सिद्धार्थनगर, शामली, कानपुर शहर, लखनऊ, देवरिया, बिनजौर व संभल।
रैंक-61 पाने वाले 7 जिलाधिकारी : जालौन, गोरखपुर, फतेहपुर, मऊ, वाराणसी, कानपुर देहात व सुल्तानपुर।
रैंक-68 पाने वाले 5 जिलाधिकारी : ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर व कन्नौज।
रैंक-73 पर जिलाधिकारी : फर्रुखाबाद।
रैंक-74 पर जिलाधिकारी : रामपुर
रैंक-75 पर जिलाधिकारी : अयोध्या
रैंकिंग में टॉप-5 पर रहे विभाग : सहकारिता विभाग, नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, सिंचाई-जल संसाधन, कृषि विभाग व ग्राम्य विकास विभाग।
रैंकिंग में बॉटम-5 यानी सबसे फिसड्डी रहे विभाग : नियोजन विभाग, होमगार्ड, खेलकूद विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व प्राविधिक शिक्षा।