UP Police Recruitment Exam Cancelled : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (police recruitment exam) रद्द कर दी गई है। पेपर लीक (paper leak) होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
IPL 2024 : 21 मैचों का शेड्यूल जारी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी
इसके बाद शनिवार को यूपी सरकार ने ये फैसला लिया। 6 महीने में फिर से परीक्षा होगी। 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। UP Police Recruitment Exam Cancelled
RAKUL PREET SINGH-JACKKY BHAGNANI WEDDING
पुलिस भर्ती में 60244 पद थे। परीक्षा के दौरान 287 सॉल्वर और उसके गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए थे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में सर्कुलेट हो रहा था। आरोप था कि टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए थे।
इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराई गई। पेपर लीक को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड को 1500 शिकायतें मिली थीं। अब सवाल उठ रहा है कि सरकार परीक्षा भर्ती बोर्ड से जुड़े किन अधिकारियों पर गाज गिराती है? पुलिस भर्ती परीक्षा में लीकेज हो सकता है।