UP Road Accident: कन्नौज में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से आगरा जा रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस गलत साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई. UP Road Accident
Indian Medical Association Kanpur को यूपी कान-2024 का अवार्ड
डीएम सख्त, लापरवाह विभागों की मांगी सूची
टैंकर और बस की टक्कर में 7 यात्रियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कन्नौज SP अमित कुमार ने कहा…
“आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Agra – Lucknow Expressway) पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है. बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है.” बताया जाता है कि घटना के बाद इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया…
बस और टैंकर की टक्कर में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे. मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहां घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में चलकर पानी दे रहा था, तभी यह हादसा हुआ है.
लापरवाह अफसरों पर लगाम नहीं, 75 जिलों में 74वीं रैंक
मुआवजे की मांग
वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है. सपा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘अत्यंत दुःखद! कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर, हृदय विदारक. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार.’