UP Schools: सभी सरकारी व निजी प्राथमिक स्कूलों में अब 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिया जा सकेगा। UP Schools
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज
यानी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में छह साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश देने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयु सीमा का निर्धारण करने से स्कूलों को बड़ी राहत मिल गई है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से शुक्रवार को ऐसे बच्चे जो छह साल की उम्र 31 जुलाई को पूरा करेंगे उन्हें कक्षा एक में प्रवेश देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक प्रवेश पर जोर दिया जाए। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाए।
‘स्मार्ट व्रिस्ट बैंड’ 2 माह से कम उम्र के बच्चों में होने वाली बिमारी का लगाएगा पता
भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, 7.2 रही तीव्रता
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे
अब नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में फिर ऊहापोह की स्थिति पैदा हो रही थी। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मार्गदर्शन लेने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयु सीमा तय कर स्पष्ट आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है।
मार्च में चलने लगी लू, मई जैसी तपिश, पारा 40 डिग्री के करीब
सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
गर्मी, ईद और नवरात्रि को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, SEE LIST