UP T-20 League : उत्तर प्रदेश में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाले यूपी टी-20 लीग के लिए छह टीमों की नीलामी लखनऊ के होटल हयात में हुई। लीग के लिए आठ फ्रेंचाइजियों ने अपनी बोली लगाई, जिसमें से छह टीमों ने अधिक बोली लगाकर टीमों को अपने नाम किया। UP T-20 League
KANPUR CRIME NEWS : पेंटर की हत्या
उर्सला में ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ी पट्टी, महिला की मौत
‘अब रतौंधी जैसी बीमारी भी होगी दूर’
UP NEWS : डीएम कामकाज की जुलाई माह की रैंकिंग जारी
UP T-20 League बोली लगाने वाली आठ फ्रेंचाइजियों में विमल ग्रुप, जेके सीमेंट, गौर सन्स ग्रुप, इकाना ग्रुप, यूफ्लैक्स, नीलगिरी ग्रुप व कनोडिया ग्रुप व एविएशन स्टॉर रहीं। इसमें सबसे बड़ी बोली विमल ग्रुप की फ्रेंचाइजी ने 7.25 करोड़ की लगाकर कानपुर की टीम अपने नाम की।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे 33 मुकाबले (UP T-20 League)
आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी टी-20 लीग में 33 मुकाबले खेले जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा यूपी टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी भी कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ही होगी।
पांच मैच खेलने होंगे (UP T-20 League)
सभी 33 मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। शानिवार व रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे, जो डे-नाइट होंगे। हर टीम को पांच मैच खेलने होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। इन मैचों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
‘देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग’
KARWA CHAUTH 2023 DATE: कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद…
20 अगस्त तक तय होंगे[SM1] खिलाड़ियों के नाम (UP T-20 League)
यूपी टी-20 लीग में छह टीमें कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा व मेरठ के खिलाड़ियों का चयन 20 अगस्त तक फाइनल हो जाएगा। खिलाड़ियों का चयन पहले बल्लेबाज, फिर ऑलराउंडर, विकटकीपर, स्पिनर, तेज गेंदबाज का चयन किया जाएगा। यह सभी प्लेयर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल, रणजी, चैलेंजर ट्रॉफी खेलने वाले होंगे।
रिंकू सिंह व भुवनेश्वर पर रहेगी नजर (UP T-20 League)
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह पर यूपी टी-20 लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की नजर रहेगी। हर फ्रेंचाइजी रिंकू सिंह को ऊंचे दाम में खरीदना चाहिए। हालांकि, अभी रिंकू सिंह आयरलैंड दौर में भारतीय टीम के लिए चयनित हैं।
इन फ्रेंचाइजियों ने खरीदी टीम (UP T-20 League)
विमल ग्रुप ने कानपुर टीम
जेके सीमेंट ने वाराणसी टीम
गौर सन्स ने गोरखपुर टीम
इकाना ग्रुप ने लखनऊ टीम
यूपलैक्स ने नोएडा टीम
एविएशन स्टॉर ने मेरठ टीम
यह भी पढ़ें :
LIONEL MESSI : INTER MIAMI ने चार्लोट एफसी को 4-0 से हराकर लीग्स कप के सेमीफाइनल में
AMIT SHAH INTRODUCED THE BILL IN THE OPPOSITION