UP T-20 League : यूपी टी-20 लीग का आगाज 30 अगस्त को टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) व अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के रंगारंग कार्यक्रम से होगा। वहीं, मीत ब्रदर्स के गीतों पर दर्शक झुमेंगे। मनीष पॉल अपनी एंकरिंग से दर्शकों से वाहवाही लूटेंगे। इसमें मुख्य रूप से बीसीसीआई उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। चीयर लीडर्स भी तड़का लगाएंगी। यूपीसीए (UPCA) के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को इन स्टार के आने की जानकारी दी है।UP T-20 League
FACEBOOK META: आज से बदल रहा फेसबुक का नियम !
SUPREME COURT : “मृत्यु से पहले दिए गए बयान हमेशा दोष सिद्ध करने का आधार नहीं”
महापौर बोलीं-जिसको लड़ना हो, कुश्ती लड़ ले
UP T-20 League सभी यूपी की छह टीमों के कोच व निदेशक तैनात कर लिए गए है। कानपुर की टीम के डायरेक्टर अरविन्द कपूर, बैटिंग कोच कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय, बालिंग कोच मुशी रजा, फील्डिंग कोच उमंग शर्मा और मैनेजर आरिस आलम को बनाया गया है।
लीग के टिकटों की बिक्री 27 से, जानें क्या होंगे दाम
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
पितृ पक्ष में जरूर करें ये विशेष उपाय
आधा दर्जन गैलरी से होगी एंट्री (UP T-20 League)
यूपी टी-20 लीग के 10 हजार टिकट सोमवार से बिकेंगे। 100, 200 और 400 रुपए के टिकट सभी अलग-अलग रंग के होगे। सोमवार से लगातार टिकटों की बिक्री होती रहेगी। मैच के लिए आधा दर्जन से ज्यादा गैलरियों को शहरवासियों के लिए खोला जाएगा। UP T-20 League
UP T-20 League सभी टिकटों में बार कोड होगा, जिसे स्कैन के बाद ही मैदान में प्रवेश मिलेगा। वहीं, खेल सचिव को यूपीसीए के अंडरटेकिंग देने के बाद अब ग्रीन पार्क प्रशासन के पास खेल निदेशालय से पत्र भी आ गया है।
राखी बांधते समय जरूर रखें दिशा का ध्यान
जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है राखी, जानिए सटीक समय