UP T-20 League: कानपुर (Kanpur)के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में 31 जुलाई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक मैच दोपहर से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम को खेला जाएगा।
UP T-20 League: पहला मैच गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फॉल्कंस के बीच होगा। दूसरा मैच काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स की टीम के बीच होगा। गोरखपुर लायंस की टीम कप्तान ध्रुव चंद जुरैल की कप्तानी में पहले मैच में उतरेगी तो लखनऊ फॉल्कंस कप्तान प्रियम गर्ग के साथ मैदान में आएगी।
UP T20 : टाइगर श्रॉफ के बॉलीवुड बीट्स पर दर्शकों ने किया डांस
वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण कब? जानिए
मैचों का समय (UP T-20 League)
1- पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाॅल्कंस दोपहर 3:30 बजे से।
2- काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स शाम 7:30 बजे से।
ये हैं टीमें (UP T-20 League)
1- गोरखपुर लायंस: कप्तान ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यर्शवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, सुनील कुमार, रिषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, आयुष्मान पांडेय, अंकित राठी, राघव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।(UP T-20 League)
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इन तीन तिथियों का रखें ध्यान और जानिए…
साल 2023 में कब है जितिया? जानें…
2- लखनऊ फॉल्कंस: कप्तान प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज।(UP T-20 League)
3- काशी रुद्रांश: कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडेय, अर्नव बाल्यान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।(UP T-20 League)
रिलीज से पहले ‘जवान’ की बल्ले-बल्ले
4- मेरठ मेवरिक्स: कप्तान माधव कौशिक, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, रितुराज शर्मा, अक्षय सेन, योगेंद्र धौलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।(UP T-20 League)
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में कारगर हैं ये मसाले
आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस? जानिए
दर्शक आए कम(UP T-20 League)
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए गुरुवार से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के लिए एंट्री फ्री कर दी है। यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच के दौरान संयुक्त रूप से यह फैसला लिया।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं…