UP T-20 : IPL की तर्ज पर यूपी में पहली बार होने जा रही UP T-20 लीग में 17 दिन में कुल 33 मुकाबले ग्रीनपार्क में खेले जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने अपना लोगो भी जारी कर दिया है। मैच को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है।
UP T-20 LEAGUE : ग्रीनपार्क में होंगे 33 मुकाबले
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
तैयार की जा रही पांच पिच
स्टेडियम में मैच को लेकर पांच विकेट तैयार की जाएगी। वहीं मैच से पहले गेंदबाजों के लिये दो स्ट्रिप विकेट भी बनाई जाएगी। UPCA पहली बार इस लीग का आयोजन करने जा रहा है। फ्रेंचाइजी फाइनल हो चुकी है अब खिलाडियों का चयन करेंगी। यूपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाने हैं। इसके लिये ग्रीनपार्क में तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां बनी 9 विकेट में पांच का प्रयोग टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा। इसके लिए तीन, चार, पांच, छह और सात नम्बर पिच को तैयार किया जा रहा। यह फैसला पिछले दिनों यहां का निरीक्षण करने आई प्रसारण कंपनी जियो से बात होने के बाद तय हुआ है। इसके लिये दो स्ट्रिप विकेट भी बनाई जाएंगी जो तीन और सात नम्बर पिच के बगल में होंगी।
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
उर्सला में ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ी पट्टी, महिला की मौत
आठ अभ्यास विकेट तैयार किए जाएंगे
इसके अलावा यहां दोनों छोर पर आठ अभ्यास विकेट भी तैयार कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी विकेट उन्नाव की काली मिट्टी से बनी है। टी-20 फार्मेट को देखते हुए यहां ऐसी पिचों को बनाया जा रहा, जिसमें खूब रन बने और दर्शकों को पूरा मजा मिले।
‘अब रतौंधी जैसी बीमारी भी होगी दूर’
UP NEWS : डीएम कामकाज की जुलाई माह की रैंकिंग जारी
‘देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग’
KARWA CHAUTH 2023 DATE: कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद…