UP T20: यूपी T20 में सबसे महंगी (7.2 करोड़) टीम कानपुर सुपर स्टार्स के लीग से बाहर होने के बाद सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई है।मंगलवार को ग्रीनपार्क में लखनऊ को 9 विकेट से हराकर काशी रुद्रास ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।
हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
SUPREME COURT ON MEDIA TRIAL IN CRIMINAL CASES
अब नोएडा, मेरठ, लखनऊ और काशी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। अंक तालिका में इस समय मेरठ और नोएडा सबसे ऊपर है। इन्हीं टीमें सिर जीत का ताज भी सज सकता है। UP T20
मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स के ने 9-9 मैच खेलकर 13-13 अंक हासिल कर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। लखनऊ ने 9 मैचों में 10 तथा काशी ने आठ मैचों में 8 अंक प्राप्त किए है। वहीं कानपुर के 9 मैचों में मात्र पांच अंक है। गोरखपुर के आठ मैचों में मात्र दो ही अंक हैं। UP T20
इस हरतालिका तीज पर मिलेगा सौभाग्य का वरदान
आखिर क्यों रखा जाता है हरतालिका तीज का व्रत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अटल को मिली पर्पल कैप (UP T20)
मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट लेने वाले काशी रुद्रास के तेज गेंदबाज अटल बिहारी राय ने यूपी T20 लीग में नया इतिहास रचा है। प्रयागराज के अटल ने लीग में सबसे बेहतर प्रदर्शन दिखाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया। मैच जीतने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह कैंप पहनाई गई। लीग में उन्होंने अभी तक खेले गए आठ मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। यूपी लीग में अभी तक कोई भी गेंदबाजी एक पारी में चार से अधिक विकेट नहीं ले पाया है, लेकिन अटल ने यह रिकार्ड बनाकर एक उपलब्धी अपने नाम की है।