UP WEATHER : यूपी मौसम विभाग (UP WEATHER Department) ने आज 17 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और 35 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी राज्य का सबसे गर्म शहर आगरा रहा। यहां अधिकतम तापमान 47.7°C रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी यहां पारा 47.7°C रिकॉर्ड किया गया था। UP WEATHER
यूपी में पारा 47.7°C पहुंचा, कानपुर में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड
पुरी लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार संबित पात्रा बोले- भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त
कानपुर (KANPUR) में गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। CSA यूनिवर्सिटी (CSA University) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया-14 साल बाद कानपुर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सबसे गर्म दर्ज की गई। 2011 में न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके बाद पहली बार न्यूनतम पारा 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश में प्री-मानसून कार्यक्रम भी शुरू हो गए, मौसम विभाग ने बताया। सोमवार को बलरामपुर, बस्ती, बुंदलशहर, कुशीनगर और कानपुर में हल्की वर्षा हुई है। देर शाम लखनऊ में तेज आंधी चली है।
मंगलवार को भी प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 35 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है।
8 जिलों में हीटवेव का रेड और 27 में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में हीटवेव (Heatwave) और 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रेड अलर्ट वाले शहरों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। कहा है कि बुजुर्ग और बच्चे बिना सिर कवर किए हुए दोपहर के वक्त घर से बाहर नहीं निकले। साथ ही, लिक्विड डाइट ज्यादा से ज्यादा लें।
KANPUR NEWS : विभाग को नहीं मालूम मुचलका कैसे भराएं, डीएम बोले – निलंबित करो बाबू को
जूता कारोबारियों के यहां 100 करोड़ कैश, नोट गिनने को शिफ्टों में बुलाए कर्मचारी
प्रदेश में बारिश और हीटवेव दोनों क्यों?
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रहा है। इस विक्षोभ और स्थानीय मौसम गतिविधि के चलते प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार बन गए हैं।
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया- पश्चिम बंगाल से आने वाली नम हवाएं प्रदेश में उमस बढ़ाएंगी। नेपाल से लगे प्रदेश के तराई वाले इलाके में नम हवाओं की वजह से हाई क्लाउड बन सकते हैं। इससे स्थानीय स्तर पर बारिश, आंधी चल सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मौसम गर्मी का है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसम के चलते कुछ जगह बारिश हो सकती है। ऐसे में एक-दो दिन के लिए भले ही गर्मी से राहत मिल जाए। लेकिन, फिर से पारा 45 से 47 के बीच पहुंच जाएगा। यानी, बारिश का असर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा।
यूपी का औसत तापमान 41°C पहुंचा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया- प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम तापमान 30°C दर्ज किया गया। बुलंदशहर में सोमवार को 1 और कुशीनगर में 2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में बारिश होगी, वहां दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। हालांकि, रात के तापमान में कोई ज्यादा अंतर होने की उम्मीद नहीं है।
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल