Advertisements
#UP जीतने के लिए #YOGI चलाएंगे…
लोकसभा चुनाव 2019 में #UP जीतने का भारतीय जनता पार्टी ने मेगा प्लान बनाया है. संघ और बीजेपी नेताओं के बीच हुए समन्वय बैठक का असर सूबे में दिखने लगा है. पार्टी संगठन और सरकार एक साथ जमीन पर उतरकर प्रचार करने की रणनीति बनाई है.
योगी चलाएंगे बाइक
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ बाइक रैली का नेतृत्व करके गांव-गांव ‘कमल संदेश पहुंचाएंगे. वहीं, कमजोर मानी जाने वाली संसदीय सीट जिताने की जिम्मेदारी योगी सरकार के दिग्गज मंत्रियों को सौंपा गया है.
- बीजेपी 17 नवंबर से प्रदेश की 80 लोकसभाओं क्षेत्रों में कमल संदेश बाइल रैली निकालेंगी.
- मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री बाइक पर सवार होकर रैली में शिरकत करेंगे.
- यह बाइक रैली हर जिले में अपने शुभारंभ स्थल से निकल कर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएगी.
- सीएम योगी खुद भी बाइक पर बैठकर बीजेपी के इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
- इसके अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री भी बाइक चलाएंगे.
BJP नेता गांव-गांव करेंगे पदयात्रा
- दिसंबर में बीजेपी पदयात्रा के जरिए गांव-गांव पहुंचेगी. महात्मा गांधी की जयंती के 150वें वर्ष पर पार्टी द्वारा एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में पद यात्रा का आयोजन करेगी.
- बीजेपी इस पद यात्रा के दौरान प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के कम से कम 25-25 कार्यकर्ताओं की 6 अलग-अलग टोलियां बनाकर 150 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे.
- बीजेपी ने पूरे 3 महीने का कैलेंडर कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए जारी कर दिया है.
- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को भांपकर अब घर घर पहुंचने में जुट गई है.
Loading...