Advertisements
#UPGovernment : बिजली चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
#UPGovernment : बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। लिहाजा यहां बिजली चोरी करने वालों के बारे में जो बताएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
नया तरीका अपनाया है
- दरअसल, बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने के साथ-साथ विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है।
- इसके लिए सहारनपुर का विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र में अपने मुखबिरों की फौज तैयार कर रहा है।
- बिजली चोरी और लाइन लॉस की जानकारी देने वाले प्रत्येक मुखबिर को संबंधित विद्युत कनेक्शन के मालिक से की गई वसूली का दस प्रतिशत हिस्सा भी देगा।
- यानि कि यदि एक लाख रूपए की वसूली हुई है तो दस हजार रूपए मुखबिर को दिए जाएंगे।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
- इन छिपे हुए कनेक्शनों की तलाश करने के लिए ही विद्युत विभाग द्वारा छिपे हुए कनेक्शन बताओ और इनाम पाओ की स्कीम तैयार की गई है।
- विद्युत नगरीय वितरण मंडल, सहारनपुर के अधीक्षण अभियन्ता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल 2017 से पूर्व के अनबिल्ड उपभोक्ताओं एवं अन्य कारणों से प्रभावित हो रहे राजस्व की वसूली किए जाने के उद्देष्य से मुखबिर प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
- योजना के मुताबिक मुखबिर से अनबिल्ड उपभोक्ताओं की सूचना प्राप्त होने की स्थिति में मुखबिर का नाम गोपनीय रखते हुए बकाया वसूली का 10 प्रतिशत धनराषि दी जाएगी।
- यह योजना 01 जुलाई 2018 से 15 अगस्त 2018 तक लागू की गई है।
Loading...