UPPCB took Action : नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन पर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। बोर्ड ने नगर आयुक्त पर प्रति माह 5 लाख रुपए प्रति नाले के हिसाब से 1 करोड़ 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बोर्ड ने नगर आयुक्त को 15 दिन में जुर्माना जमा करने का वक्त दिया है। गंगा में गिर रहे नालों को रोकने में नाकाम साबित है।
VIJAY SETHUPATHI NEW FILM POSTER RELEASE
JANHVI KAPOOR FILM ULAJH WRAPS
15 दिन में जमा करने की मोहलत (UPPCB took Action)
जुर्माना राशि को 15 दिन में जमा करने की मोहलत दी गई है। जुर्माना न जमा करने पर भू राजस्व की भांति यानि संपत्ति की कुर्की कर वसूली की जाएगी। 17 अगस्त 2023 को NGT द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन करने के लिए 5 लाख रुपए प्रति नाला प्रति माह की दर से जुर्माना लगाया गया है। 6 नाले (4 अनटैप्ड और 2 क्षतिग्रस्त टैप्ड नाला) द्वारा अशोधित उत्प्रवाह गंगा नदी में निस्तारित करने और बायोरेमिडेएशन न करने पर नगर निगम पर 1 करोड़ 55 लाख रुपए का जुर्माना पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में लगाया गया है।
पितृ पक्ष में जरूर करें इन विशेष चीजों का दान
गणेश जी की प्रतिमा घर लाने से पहले जान लें ये अहम नियम
ये 6 नाले गंगा और पांडु नदी में निस्तारित हो रहे(UPPCB took Action)
कानपुर नगर क्षेत्र में स्थित 6 नाले (आईसीआई, पनकी थर्मल नाला, रतनपुर नाला, रानीघाट नाला, बुढ़ियाघाट नाला और शीतला बाजार नाला) का अशोधित उत्प्रवाह सीधे पाण्डु नदी और गंगा नदी में निस्तारित किया जा रहा है। इसको लेकर 15 सितंबर 2022 को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
6 करोड़ लीटर सीवेज और अशोधित पानी गिर रहा(UPPCB took Action)
गंगा में सीवेज और अशोधित पानी को जाने से रोकने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन कई बार कड़े निर्देशों के बाद भी गंगा में सीवेज को गिरने से रोकने के लिए नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है। UPPCB ने अब सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। गंगा में रोजाना करीब 6 करोड़ लीटर सीवेज और अशोधित पानी गिर रहा है।
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय जरूर बोलें ये मंत्र
इस प्रकार लगाया गया जुर्माना(UPPCB took Action)
नाला- उल्लंघन अवधि- जुर्माना राशि
ICI नाला- 5 माह 14 दिन- 25 लाख
रानीघाट नाला- 4 माह 18 दिन- 20 लाख
बुढ़ियाघाट नाला- 3 माह 8 दिन- 15 लाख
पनकी नाला- 6 माह 4 दिन- 30 लाख
रतनपुर नाला- 5 माह 7 दिन- 25 लाख
शीतला बाजार नाला- 3 माह 14 दिन- 15 लाख
BJP नेता ने हड़पी 6 करोड़ की जमीन, किसान ने किया सुसाइड