UPPSC Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को शहर के 58 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। UPPSC Exam
लखनऊ के DM सूर्यपाल गंगवार सहित सात आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव
परीक्षा दो पॉलियों में होगी। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा।
एडीएम वित्त राजेश कुमार (ADM Finance Rajesh Kumarp) ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 25280 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य फोटो आईडी भी लाना होगा। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स हो सकते हैं। इसके बिना परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा।
AP ढिल्लो के लाइव शो पर प्रशासन अलर्ट, बदल गया है कॉन्सर्ट का स्थान
उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा और आघा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। गेट पर अभ्यार्थियों की तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक देनी होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष के अंदर ही प्रश्न पत्र का पैकेट खोला जाएगा, जिस पर गवाह के तौर पर दो अभ्यथिर्यों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। यह प्रक्रिया पश्न पत्र सील पैक करते समय भी दोहराई जाएगी। एक परीक्षा में 24 अभ्यर्थी होंगे। हर कक्ष में दो निरीक्षक की ड्यूटी होगी। कक्ष निरीक्षक में 50 फीसदी स्कूल के शिक्षक के होंगे, बाकी 50 फीसदी जिला प्रशासन बाहर से उपलब्ध कराएगा।
इंटरव्यू केस में DSP गुरशेर सिंह को नौकरी से हटाया जाएगा
तलाशी का 200 रुपये मानदेय
एडीएम वित्त ने बताया कि परीक्षार्थियों की केंद्र के गेट पर ही तलाशी होगी। इसके लिए होमगार्डों की ड्यूटी लगेगी। अगर होमगार्ड नहीं उपलब्ध हैं तो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसका उन्हें 200 रुपये मानदेय मिलेगा। बाकी हर केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी जिला प्रशासन की आरे से लगाई गई है।
कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर, 6 साल में बने 6 रीमेक