Kanpur Bar Association : बार एसोसिएशन (bar Association) की आम सभा में मंगलवार दोपहर हंगामा हो गया। कुछ अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। कुर्सियां उठाकर फेंक दी गईं। चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन कार्यकारिणी और एल्डर्स कमेटी में पिछले एक माह से रार चल रही है। दोनों ही समय-समय पर बैठके कर एक-दूसरे के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते रहे हैं।
बैठक के बीच ही मंच के ऊपर बार अध्यक्ष से माइक छीन लिया गया। वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने हॉल में रखी कुर्सियां तक फेंक दी। हंगामा के बाद आमसभा की बैठक निरस्त कर दी गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिवक्ताओं ने भी बीच-बचाव कर माहौल का शांत कराया। तनाव को देखते हुए कानपुर कचहरी में फोर्स की तैनाती को बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि एल्डर्स कमेटी ने सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री को सस्पेंड कर दिया था। Kanpur Bar Association
करौली आश्रम आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
काशी बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जाने लें
सोमवार को एल्डर्स कमेटी ने बैठक कर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव को सदस्यता से निलंबत कर दिया था। प्रस्तावित आम सभा को अवैधानिक बताते हुए रोकने के लिए कहा था। इसके बावजूद कार्यकारिणी ने आम सभा दोपहर में शुरू की। बैठक में कहा गया कि दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों को 28 जून को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। दोनों को 30 जून को दिन में 12 बजे तक अपना स्पष्टीकरण देना था। अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। नई एल्डर्स कमेटी के गठन का भी प्रयास किया गया।
पहली बार वापस हो गई थी निलंबन की कार्रवाई इससे पूर्व 7 जून को एल्डर्स कमेटी ने बार एसोसिएशन के बायलॉज का पालन न करने के आरोप में निवर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री का निलंबन किया था। कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंडल ने दोनों पक्षों से बात कर चुनाव कराने की सहमति बनाकर निलंबन की कार्रवाई वापस करा दी थी।
सावन के पहले मंगलवार पर करें ये विशेष उपाय, बन जाएंगे…
आज आमसभा में रखा जाएगा फैसला
मामले में एल्डर्स कमेटी चेयरमैन धर्मवीर सिंह ने बताया कि कानपुर बार एसोसिएशन के नियमों के तहत दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। नई कार्यकारिणी की पहली आमसभा में यह एजेंडा रखा जाएगा। नियमत नई कार्यकारिणी ही आमसभा में सदस्यता समाप्त करने की पुष्टि कर सकती है। कानपुर बार एसोसिएशन ने जो आमसभा बुलाई है वह बायलॉज के तहत मान्य नहीं है।