सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी रैंक पर जतिन किशोर और तीसरी रैंक पर प्रतिभा वर्मा रहे हैं। यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए सिफारिश की गई है। रिजल्ट में किसी तरह की समस्या को लेकर छात्र अपना आवेदन 15 दिन के अंदर दे सकते हैं।
ये है टॉप 10 लिस्ट
पहली रैंक- प्रदीप सिंह
दूसरी रैंक -जतिन किशोर
तीसरी रैंक- प्रतिभा वर्मा
चौथी रैंक-हिमांशु जैन
पांचवी रैंक-जयदेव सीएस
छठी रैंक-विशाखा यादव
सातवीं रैंक- गणेश कुमार भास्कर
आठवीं रैंक -अभिषेक सर्राफ
नौवीं रैंक- रवि जैन
दसवीं रैंक -संजिता महापात्रा
यह भी खबरें पढें :
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#RAKSHABANDHAN पर तीन विशेष संयोग भाई-बहन के लिए शुभ, जानें…
#RAKSHABANDHAN पर तीन विशेष संयोग भाई-बहन के लिए शुभ, जानें…
#SAWAN : जानिए शिव के डमरू का महत्व
इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी ने लिस्ट जारी
इनमें जनरल कैटेगरी के 304, ओबीसी के 251, एससी के 129 , EWS के 78 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा भी जल्दी की जाएगी। सिविल सर्विस लिखित परीक्षा सितंबर 2019 और फरवरी, अगस्त में हुए इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी ने लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। बाद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थगित किए गए थे। इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे।
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger➤https://bhabhirasoi.blogspot.com/
Blogger ➤https://jarurinaukri.blogspot.com/