Urine Foam Causes: कई बार पेशाब की गति या अन्य कारण झाग की वजह बन सकते हैं। अगर आप लगातार अपने पेशाब में झाग आता देख रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि यह कई गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है। Urine Foam Causes
क्या, सर्दियों में आप भी जल्दी नहीं उठ पाते हैं, तो करिए ये…
आइए इस आर्टिकल में हम उन कारणों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिनकी वजह से पेशाब में झाग आ सकता है और कब आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
पेशाब में झाग बनने के कारण (Peshab me Jhaag Aana)
यूरिन इनफेक्शन (urine infection)
यूरिन इनफेक्शन बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। यह इनफेक्शन पेशाब में म्यूकस, ब्लड और पस का कारण बन सकता है, जो पेशाब को गाढ़ा बनाता है और झागदार बनाता है। यूरिन इनफेक्शन के अन्य लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन और पेट में दर्द शामिल हो सकते हैं।
जानिए, स्त्रियों को क्यों पहननी चाहिए कांच की चूड़ियां, क्या कहता है शास्त्र
ज्यादा प्रोटीन इनटेक (high protein intake)
जब हम अपनी डाइट में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम्स शामिल करते हैं, तो किडनी को इसे फिल्टर करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में, किडनी एक्स्ट्रा प्रोटीन को पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकाल देती है। पेशाब में प्रोटीन की बढ़ी हुई मात्रा झाग का कारण बन सकती है। हालांकि, यह अस्थायी होता है और प्रोटीन इनटेक को कम करने पर यह समस्या अपने आप ठीक हो सकती है।
नेफ्रोटिक सिंड्रोम
यह एक ऐसी स्थिति है जो शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है, जिसमें आपकी किडनी भी शामिल है। किडनी के प्रभावित होने पर पेशाब में झाग आना एक आम संकेत हो सकता है। अगर आपको ऐसा कुछ नजर आ रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। जितनी जल्दी आप इलाज शुरू करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।
जाने, महाकुंभ में नागा साधु क्यों निकालते हैं शाही बारात?
किडनी की बीमारी (kidney disease)
किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है जो खून को फिल्टर करने का काम करती है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो वह ब्लड में मौजूद टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा पानी को प्रभावी ढंग से फिल्टर नहीं कर पाती है। इसके चलते, प्रोटीन, ब्लड वेसल्स और अन्य पदार्थ पेशाब में मिल जाते हैं, जिससे पेशाब में झाग बनने लगता है। किडनी की बीमारी के अन्य लक्षणों में सूजन, थकान, और पेशाब में खून आना भी शामिल हो सकता है।
डिहाइड्रेशन का संकेत (signs of dehydration)
पेशाब में झाग आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से डिहाइड्रेशन एक सामान्य कारण है। शरीर में पानी की कमी होने पर पेशाब का रंग गहरा पीला हो जाता है और इसमें झाग भी दिखाई देने लगता है। इसका कारण यह है कि पानी की कमी के कारण पेशाब में मौजूद प्रोटीन पतला नहीं हो पाता और झाग बनने लगता है।
पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा महाकुंभ मेला, तिथियां
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी