पत्ता गोभी का ऐसे करें इस्तेमाल और पाएं , बीमारियों से राहत
AGENCY
पत्ता गोभी की सब्जी तो आए दिन घर में बनती ही रहती हैं। कोई इसे कच्चे सलाद के रूप में खाना पसंद करता है तो कोई इसकी सब्जी बनाकर खाना पसंद करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल सिरदर्द से लेकर कई बड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
आज हम आपको पत्ता गोभी के कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सिरदर्द
थकान और तनाव के कारण सिरदर्द होना आजकल आम बात हो गई है। इसे दूर करने के लिए आप पत्ता गोभी के पत्तों को अपने माथे पर रखें और किसी कपड़े से सिर को ढक लें। कुछ मिनटों में ही आपका सिरदर्द दूर हो जाएगा।
सूजन
अगर किसी चोट के कारण आपको हाथों पैरों में सूजन आ गई है तो आप पत्ता गोभी के इस्तेमाल से उसे दूर कर सकते हैं। सूजन वाली जगह पर पत्ता गोभी के ताजा पत्ते को किसी बैंडेज की मदद से बांधकर पूरी तरह ढक दें। कुछ समय ही आपकी सूजन गायब हो जाएगी।
ब्रेस्ट फीडिंग का दर्द
कभी-कभार महिलाओं को स्तनपान के कारण काफी तेज दर्द होता है। इसे दूर करने के लिए आप पत्ता गोभी के ताजे पत्ते को तब तक अपने स्तन में लगाकर रखें जब तक की दर्द न दूर हो जाए।
थाइरोइड ग्रंथि
थाइरोइड ग्रंथि गले के निचले हिस्से में स्थित होती है। यह ग्रंथि पाचन तन्त्र के लिए हार्मोन्स पैदा करने का काम करती है। इस ग्रंथि के कार्य को सही बनाए रखने के लिए पत्ता गोभी के पत्तो को रात को गर्दन पर लपेट लें और उसे बैंडेज से ढक लें।