ARTI PANDEY
योगी सरकार ने देर रात 17 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें कई जिलों के नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी शामिल हैं. इसमें कानपुर सदर के एसडीएम आईएएस हिमांशु नागपाल को बनारस का सीडीओ बनाया गया है. वहीं महेंद्र सिंह तवर वीसी को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है.
सूची के अनुसार
महेंद्र सिंह तवर वीसी को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है. इसी तरह नितिन गौर नगर आयुक्त गाजियाबाद, मनीष मीणा सीडीओ मथुरा, अभिषेक गोयल वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority), अतुल वत्स वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, सूरज पटेल सीडीओ फतेहपुर, अमिता आसरी नगर आयुक्त अलीगढ़, अंकुर कौशिक को सीडीओ चित्रकूट बनाया गया है.पढ़ें- झांसी में तबादलों की लहर, पहले एसपी सिटी, फिर एसएसपी और अब कमिश्नरइसी प्रकार अंकुर लाठर वीसी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, दिव्य प्रकाश गिरी विशेष सचिव खाद्य और रसद, सत्य प्रकाश अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज, अमृतपाल कौर सीडीओ सुलतानपुर, कृष्ण कुमार गुप्ता विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संजीव सिंह विशेष सचिव वित्त (Sanjeev Singh Special Secretary Finance), रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव भाषा, निदेशक हिंदी संस्थान का चार्ज भी रविंद्र पाल को दिया गया है. वहीं, सान्या छाबड़ा सीडीओ अमेठी के पद नई तैनाती दी गई है.