UTTAR PRADESH BIG NEWS: यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 9 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाल दिया है।
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
पीएन सिंह की जगह भू-सम्पदा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना आयुक्त बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।
IAS बी. चंद्रकला (B Chandrakala) को पंचायती राज सचिव के पद से हटा दिया गया है, जबकि महिला कल्याण सचिव के पद पर यथावत रखा गया है। विशेष सचिव नगर विकास अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
KANPUR NEWS: 250 योजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी
इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की कमान सौंपी गई है। स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का कार्य सौंपा गया है।
वहीं, सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके अलावा शासन, गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक PCDF, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया गया है।