UTTAR PRADESH BIG NEWS : अलीगढ़ (Aligarh) के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रखर कुमार सिंह (Prakhar Kumar Singh) जल्द ही एक महिला अधिकारी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
Transfer of 5 PCS officers, ADM राजेश कुमार-पंचम को चंदौली
Gorakhpur Crime News: चलती थार पर फायरिंग, एक्सप्रेस-वे पर वारदात
महिला अधिकारी व CDO की ओर से संयुक्त रूप से जयपुर के न्यायालय में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया गया है। शादी के दौरान दोनों अधिकारियों के परिजन व अन्य करीबी मौजूद रहेंगे।
IAS officers Transfer: 11 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर
जबलपुर में DFO हैं निधि
रामपुर जिले के मूल निवासी CDO Prakhar Kumar Singh 2021 बैच के IAS अधिकारी हैं। इन्होंने देशभर में 29वीं रैंक हासिल की थी। प्रखर के पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत इंस्पेक्टर है। मां सविता देवी अध्यापिका हैं। इन्होंने 2019 में आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है।
एक न्यूज वेब पोर्टल के अनुसार अब इन्होंने अपनी दोस्त व राजस्थान के गंगापुर (भीलवाड़ा) निवासी निधि चौहान (Nidhi Chauhan) से Court marriage के लिए आवेदन किया है। निधि फिलहाल भोपाल में DFO के पद पर तैनात हैं।
अचार का नाम सुनते ही मुंह में क्यों आ जाता है पानी? ये है सीक्रेट
दोनों की ओर से जयपुर में विवाह अधिकारी ADM चतुर्थ के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया गया है। CDO ने बताया कि कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया गया है। इसके बाद परिजनों की इच्छा अनुसार, रिसेप्शन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे