ARTI PANDEY
Uttar Pradesh BJP MLA Ashamed : सोनभद्र (Sonbhadra) रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे चुनावी जनसभा के दौरान अचानक कुर्सी पर खड़े हो गए और अपने कान पकड़ लिए। इसके बाद वे कुर्सी पर ही उठक-बैठक करने लगे। वे 3 बार ही उठक-बैठक लगा पाए थे कि बगल की कुर्सी पर बैठे एक नेता ने उन्हें रोक लिया। विधायक भूपेश चौबे ने पांच साल में हुई गलतियों के लिए जनता से माफी मांगी है। यहां अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होना है।
AZAMGARH LIQUOR SCANDAL : पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव समेत 7 लोग गिरफ्तार GORAKHPUR CRIME NEWS : पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश MAHASHIVRATRI 2022: नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी, जाने यहां
कहा- देवतुल्य कार्यकर्ताओं का फिर मिले आशीर्वाद
भाजपा उम्मीदवार भूपेश चौबे ने कहा, जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया, उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले। जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल सके।
GORAKHPUR CRIME NEWS : बेटा पानी पीने उठा तो मां फांसी पर लटकी थी CHANGES IN INCOME TAX ACT : शादी या अन्य आयोजन में 50 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर विभाग करेगा पूछताछ, पढ़ें… UTTAR PRADESH MURDER NEWS : 200 रुपये के लिए चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट
गलतियों की मांगी माफी
जनसभा के दौरान भूपेश चौबे अकेले नहीं थे, उनके साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे। भानु प्रताप ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि उनकी लड़ाई ओवैसी जैसे लोगों और कांग्रेस से है, न कि सपा और बसपा से। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में सपा-बसपा हाफ हो गईं है और सातवें चरण में यहां से पूरी तरह साफ हो जाएगी।
#MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
विपक्ष कर रहा दुष्प्रचार
भानु प्रताप ने भूपेश चौबे के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, ‘यहां का बागेसोती गांव आजादी के बाद से सड़क और पुल के लिए तरस रहा था, उसका समाधान सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया है। मिर्जापुर मंडल में सबसे अधिक कार्य किसी विधायक ने किया, तो वह भूपेश चौबे ने ही किया है। आज भाजपा के शासन में गुंडे माफिया जेल में हैं। मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास देख कर विपक्ष की नींद हराम हो गई है और वो बौखला गए हैं, इसीलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं।