Iron Man : UTTAR PRADESH कैडर के 2020 बैच IAS अफसर अभिनव गोपाल ने देश और प्रदेश का नाम रौशन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।
गाजियाबाद के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) अभिनव गोपाल (IAS Abhinav Gopal) ने आयरन मैन ट्रायथलॉन (Ironman Triathlon) में हिस्सा लिया और एस्टोनिया में हुई प्रतियोगिता में आयरन मैन (Iron Man) का खिताब अपने नाम किया है.
56वें स्थान से घटकर 52वें नंबर, शिकायत निस्तारण की क्रास चेकिंग से मिला फायदा
उन्होने यूरोपियन देश एस्टोनिया (European countries) में आयोजित हुए आयरन मैन प्रतियोगिता में दिए गए टास्क को 14 घण्टो के भीतर बिना रुके फिनिश कर मेडल जीता है। अभिनव गोपाल ने इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारी की थी।
वो अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर रोजाना प्रैक्टिस करते थे। एस्टोनिया में ये प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित हुई थी। जिसके बाद वो आज देश लौट आये है।अभिनव गोपाल ने कहा कि वो पहले आईएएस अफसर है जिन्होंने ये मेडल जीता है। इसके लिए उन्होने लगातार प्रैक्टिस कर इसकी तैयारी की थी। इस प्रतियोगिता मे 3.9 किलोमीटर की स्विमिंग, 180 किलोमीटर साइकिलिंग, 42 किलोमीटर की फुल मैराथन शामिल था। उन्होंने ये सभी इवेंट तमाम मुश्किलातों के बाद 14 घण्टे में पूरी कर ली।
अभिनव गोपाल ने बताया कि इस दौरान तेज बहने वाली हवाओ के चलते बाल्टिक समुंद्र में ऊंची लहरे उठ रही थी जिसमें तैरना बेहद मुश्किल हो रहा था।इसके बाद साइकिलिंग के दौरान तो 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाई सामने और साइड से चल रही थी जो पूरे टास्क को मुश्किल बना रही थी।
KANPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मां वैष्णो भोजनालय में मारा छापा
India International Influencer Awards 2024
यूपी सरकार ने बढ़ाया हौसला
आईएएस अभिनव गोपाल ने बताया कि उन्हें जब एस्टोनिया जाने को लेकर सरकार से अनुमति मांगी तो सरकार ने बिना समय गवाते हुए तत्काल उन्हें बाहर जाने की परमिशन दे दी। जो उनके लिए सनसे पॉजिटिव बात रही थी। जिसमे चलत ये मेडल जीतने का कार्य मुमकिन हो पाया।
अरावली की भारद्वाज लेक से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे तक की थी प्रैक्टिस
अभिनव गोपाल ने अरावली हिल्स की फरीदाबाद स्थित भारद्वाज लेक में तैरने की प्रैक्टिस की थी, जो उनके लिए काफी मददगार रही, इसके अलावा उनका साइकिलिंग का।बड़ा ग्रुप है जो ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में एक्टिव है। अभिनव में उस ग्रुप के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कई किलोमीटर तक प्रैक्टिस किया है। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योकि आसपास कही भी साइकिलिंग ट्रैक नही थे। उन्होंने अपने ग्रुप्स के सदस्यों का भी धन्यवाद किया हैं।