RAHUL PANDEY
KANPUR
Uttar Pradesh: कानपुर (kanpur) में हुई 8000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल फ्रास्ट इंटरनेशनल समूह के मालिक उदय देसाई व रोटोमैक समूह के राहुल कोठारी से सीबीआई (CBI) की टीम ने जेल जाकर पूछताछ की। सीबीआई टीम दो दिनों से शहर में है। राहुल से करीब चार घंटे और उदय देसाई से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद शहर में उनके बताए ठिकानों से कुछ दस्तावेज हासिल किए।
राज्य में चुनाव आयुक्त नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS #KANPURNEWS : पुलिस ने पूछा कितनी दफा हुआ रेप, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीबीआई (CBI) ने विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी पर अब तक तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। तीनों मामलों में एक साथ जांच चल रही है। बैंक धोखाधड़ी मामले में वित्त मंत्रालय के अधीन आता सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) भी जांच कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) ने एक बड़े बिल्डर और इनकी फर्मों का ऑडिट करने वाले एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी घंटों पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि बैंक के कुछ बड़े अफसर भी लपेटे में आने वाले हैं।
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा
एसएफआईओ ने विक्रम कोठारी और उदय देसाई की कंपनियों से जुड़े लोगों, चार्टर्ड एकाउंटेंटों और बिल्डरों समेत कुल 69 लोगों को आरोपी बनाया है। उदय देसाई ,उनके बेटे सुजय देसाई व राहुल कोठारी जेल में हैं जबकि अन्य सभी आरोपी जमानत पर चल रहे हैं।
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH #FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया #FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि