Uttar Pradesh foundation day : यूपी के स्थापना दिवस पर सीएसए KANPUR के कैलाश भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने फीता काटकार प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। Uttar Pradesh foundation day
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का विकास तभी हो सकता है जब समाज के अन्तिम गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और वह आर्थिक रूप से सशक्त बने, इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं और बिना किसी भेदभाव के उन योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। जनपद में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने में जिला प्रशासन द्वारा सरहानीय कार्य किया जा रहा है, जिसके लिये जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।Uttar Pradesh foundation day
यूपी में पहली बार पारा 1.5°C पहुंचा, कानपुर में ऑरेंज अलर्ट
लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने परिसर में विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। सबसे पहले ओडीओपी योजना के तहत महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित बैगों के बारे में महिलाओं से जानकारी ली। उनसे बिक्री करने का तरीका और कितना लाभ मिलता इसकी जानकारी ली। इसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा लगाए स्टॉल में स्वच्छ भारत मिशन मॉडल की जानकारी ली। एक-एक करके सभी विभागों के स्टॉलों पर पहुंचकर विभागों से संबंधित योजनाओं को पूछा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, डीएम विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ. अजय यादव, डीपीआरओ कमल किशोर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनवरी में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग
BREAKING NEWS : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा
केक काटकर मनाया बालिका दिवस
बालिका दिवस के मौके पर जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाए स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने केक काटा। वहां पर उपस्थित बच्ची श्रुति पटेल को केक खिलाया जिससे बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई और बालिका दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
इनको मिला सम्मान
बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापक पूजा यादव, राजन लाल, राजेश यादव, नीतू अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत रामकुमार, महेन्द्र प्रताप, रामचन्द्र शुक्ला, कप्तान सिंह, पारितोष को प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय लाभार्थी लक्ष्मी, कृष्णा देवी, सावित्री, प्रिया कुशवाहा, नवनीत कुमार, रजनी को प्रमाण पत्र दिया गया।
इसी प्रकार श्रम विभाग की योजनान्तर्गत रफू, पुष्पा देवी, राम कुमारी, रेनू देवी, रामसुति, सरोज, सुनयना को श्रम कार्ड, आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी राकेश बाबू, ओम प्रकाश, बब्लू, अजय, खुन्ना लाल को आवास की चाभी सौंपी गई।
दिन में छह बार होगी रामलला की आरती
पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा