ARTI PANDEY
Uttar Pradesh IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने देर शाम 11 आईपीएस (11 IPS) अधिकारियों को नई तैनाती दे दी। यह सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) पर अटैच थे या प्रतीक्षारत थे। पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में भेजे गए शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी (SP) के पद पर भेजा गया है। पूर्व में कन्नौज से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। (Uttar Pradesh IPS Transfer)
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
जनराज्य पार्टि के कानपुर कार्यालय व आवास पर पड़े छापे
आईजी अजय मिश्रा की यूपी कॉडर में वापसी
2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा प्रतिनियुक्ति से वापस आ गए हैं। आईजी अजय मिश्रा ने अपनी आमद डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) में करा दी है। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। वह मार्च 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। लंबे समय तक वह आईबी में रहे। मौजूदा समय में वह गृह मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अजय मिश्रा प्रदेश में वाराणसी और कानपुर जैसे जिलों में बतौर कप्तान रह चुके हैं।
प्रसपा नेता विनोद प्रजापति के गेस्ट हाउस पर चला केडीए का बुलडोजर
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) से अटैच अनीस अहमद अंसारी को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, राजकमल यादव को पीटीसी सीतापुर, सुभाष चंद्र शाक्य को एसआईटी, अनूप कुमार सिंह को तकनीकी सेवाएं, पूजा यादव को एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा शैलेश कुमार यादव को एसपी मानवाधिकार, राधेश्याम को एसपी मुख्यालय, सुरेंद्र बहादुर को लोक शिकायत और निजाम हसन को एसपी रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर भेजा गया है।
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व