Uttar Pradesh News : CM योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर को कहा, ‘अगर ज्ञानवापी को हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है। वो देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं न। ज्योर्तिलिंग हैं… देव प्रतिमाएं हैं।Uttar Pradesh News
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
योगी ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा…
ये बात योगी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को ऐतिहासिक गलती दुरुस्त करनी चाहिए। मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि साहब… ऐतिहासिक गलती हुई है। उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो। (Uttar Pradesh News)
Uttar Pradesh News अहम बात यह है कि अभी तक इस मुद्दे पर BJP और संघ परिवार भी खुलकर कुछ नहीं कहता रहा है। BJP हर सवाल का जवाब कोर्ट पर टालती रही है। कहती रही कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में योगी ने एक तरह से BJP और संघ से आगे जाकर अपनी फायरब्रांड हिंदुत्व छवि के अनुरूप एक बड़ी लाइन खींच दी है। (Uttar Pradesh News)
गोरखपुर में दिव्यांग को जिंदा जलाकर मार डाला
BARCELONA : IN A FRIENDLY SEASON AGAINST BARCELONA IN THE UNITED STATES
समाज में विभाजन फैलाने की साजिश
योगी के बयान के बाद विपक्ष ने तत्काल पलटवार कर इसे समाज में विभाजन फैलाने की साजिश बताया है। वहीं, हिंदुत्ववादी समर्थक इस मामले में और मुखर हो गए हैं। जाहिर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जहां राममंदिर बनकर तैयार हो रहा है। वहीं ज्ञानवापी पर योगी की तरफ से हिंदुओं का दावा ठोक दिया गया है। इसके राजनीतिक निहितार्थ निश्चित ही होंगे। (Uttar Pradesh News)
सर्वे पर लगाई है रोक
ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। कोर्ट 3 अगस्त को इस मामले में फैसला सुनाएगी। उसके बाद स्पष्ट होगा कि सर्वे होगा या नहीं? दरअसल, वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी में वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर का ASI से सर्वे कराने का आदेश दिया था। 24 जुलाई को ASI की टीम ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया था। हालांकि, इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट ने तत्काल सर्वे पर रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की कहा था। (Uttar Pradesh News)
योगी के बयान पर सियासत
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “ज्ञानवापी का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। मैं मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को सावधान कर रहा हूं। सविधान भी यही कहता है की सभी धर्म,जाति, संप्रदाय के लोगों का मिलजुलकर रहना चाहिए। धर्म के ठेकेदारों ने दलित ,पिछड़ों को समय-समय पर अपमानित किया है। लगता है हिन्दू धर्म एक जाति विशेष के लिए बना है। ये दलित, पिछड़ों के लिए बना ही नहीं है।” (Uttar Pradesh News)
वहीं, रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा, “जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी इसी तरह की बात करने लगती है। चुनाव में जो वादे किए थे उन्हें तो पूरा नहीं कर पा रही है। इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। यह उनका चुनावी हथकंडा है।”
ROCKY AUR RANI KII PEM KAHAANI REVIEW
अगस्त में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, पढ़िए मासिक व्रत-त्योहार सूची
“I.N.D.I.A नहीं बोलना चाहिए, ये…
इंटरव्यू में विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “इसे इंडिया नहीं बोलना चाहिए। यह तो डॉट कॉम ग्रुप है। चोला बदलने से उनके पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी।” (Uttar Pradesh News)
उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते हैं। जो हमे वेस्ट बंगाल में देखने को मिला। कैसे वहां विरोधी दलों के लोगों को मारा गया। ये चीजें आंखों को खोलने वाली हैं। उस पर कोई बोलता नहीं। 1990 में जो कुछ कश्मीर में हुआ, उसपर सब मौन है। आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों।” (Uttar Pradesh News)
KRITI SANON BIRTHDAY: बर्थडे पर एक्ट्रेस ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड