UTTAR PRADESH NEWS : यूपी के उन्नाव में पांच बाग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं. पकड़े गए नागरिको में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है. UTTAR PRADESH NEWS
इन आरोपियों के पास से सऊदी अरब की करेंसी, भारतीय पासपोर्ट और अन्य संदिग्ध दस्तावेज वरामद किए हैं. फिलहाल जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले मे अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) टीम की भी एंट्री हो चुकी है. दिल्ली चुनाव में भी किया था मतदान.
पाकिस्तान ऑलआउट, भारत को 242 का टारगेट:सऊद की फिफ्टी
पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार हुए आरोपियो में मुख्य आरोपी अब्दुल जली के पास से मथुरा से बना भारतीय पासपोर्ट मिला है. इतना ही नहीं इसके अलावा उनके पास से दिल्ली से बना आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मिला है. एक और हैरानी कर देने वाली बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी अब्दुल जली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया था. पुलिस ने कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज हाशिल किए है.
बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संबंध
जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपियों के पास बांग्लादेश एक इस्लामिक बैंक में अकाउंट भी है. आरोपियों के पास से सउदी रियाल भी मिले हैं. इससे ये तय हो जाता है कि जरूर उनका संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से हो सकता है. ये लोग विदेशी फोन का भी इस्तमाल कर रहे थे. इन मोबाइल फोन्स में करीब 900 से अधिक सिम कार्ड इस्तमाल किए गए हैं.
पुरुषोत्तम सहित 15 ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, देखें LIST
IIT Kanpur ने एग्जाम में पूछा सवाल, Arvind Kejriwal ‘मन की बात’ सुनना चाहते हैं’
आईबी करेगी जांच
इतना ही नहीं, आरोपी बातचीत के लिए WhatsApp के बजाय बांग्लादेश में लोकप्रिय IMO ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे. इस पूरे मामले में अब आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) की टीम आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनकी गतिविधियां किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ी हैं या नहीं.