UTTAR PRADESH NEWS : झांसी में लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया। उसे आज, बुधवार को कलेक्ट्रेट में जॉइनिंग लेटर मिला। इस बात से खुश पति भी वहां पहुंचा था। लेकिन, पत्नी उसके पहुंचने से पहले ही लापता हो गई। 2 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।
पति का आरोप है- मनमुटाव और झगड़े हर पति-पत्नी के बीच होते हैं, लेकिन रिश्ता खत्म कर देना कहां तक ठीक है। उसने डीएम अविनाश कुमार से मुलाकात की। अपनी पीड़ा बताई और न्याय की गुहार लगाई है।
यूपीसीए और खेल विभाग के अधिकारियों को फटकारा
3 साल चला अफेयर, फिर की शादी
झांसी शहर में बड़ागांव गेट के बाहर मोहल्ले में रहने वाला नीरज विश्वकर्मा फर्नीचर बनाने का काम करता है। 5 साल पहले उसकी रिचा सोनी नाम की लड़की से दोस्ती हुई। करीब तीन साल अफेयर के बाद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। दोनों ने 6 फरवरी, 2022 को ओरछा मंदिर में शादी कर ली। नीरज के पास शादी के फोटो और वीडियो भी मौजूद हैं।
पनकी हनुमान मंदिर के महंत और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री का असलहा लाइसेंस निरस्त
नौकरी लगते ही मिला धोखा
नीरज शादी के बाद दोनों के भविष्य के लिए सोचने लगा। उसने पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए महंगी कोचिंग में दाखिला दिलाया। पत्नी ने LEKHPALका एग्जाम दिया तो वह पास हो गई। इसी साल 2 जनवरी को लेखपाल परीक्षा का रिजल्ट आया था।
हाईकोर्ट में टली इरफान सोलंकी मामले की सुनवाई
मुस्लिम महिला भी पति से मांग सकती है गुजारा भत्ता
टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर, 18 की मौत
लेकिन, अचानक रिचा का मूड खराब रहने लगा। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी। दूरी बनाने लगी। नीरज का कहना है कि शादी से युवती के परिवार वाले खुश नहीं थे। जब लेखपाल की परीक्षा में पास हो गई तो वे फोन कर लड़की को भड़काने लगे। एक बार कोर्ट केस हुआ तो दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था।