UTTAR PRADESH NEWS : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nandi) के फ्लीट की बोलेरो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा संत कबीर नगर के पास हुआ। दरअसल, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में CM योगी का कार्यक्रम था।
Arvind Kejriwal पर दिल्ली में पदयात्रा के दौरान हमला
मंत्री नंदी भी उसमें शामिल होने गए थे। शनिवार रात वह अपने काफिले के साथ वहां से लौट रहे थे। कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें CRPF के जवान सवार थे। हादसे में 3 जवान और ड्राइवर नीरज घायल हो गए।
मेदांता लखनऊ के लिए रवाना
हादसे के तुरंत बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बस्ती के श्रीकृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दो जवानों के सिर और एक के हाथ में चोट लगी है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे। यहां से घायलों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री नंदी
जिस समय हादसा हुआ, मंत्री नंदी फॉर्च्यूनर में सवार थे। उनकी गाड़ी कुछ सेकेंड के अंतर से आगे निकल गई। इस बीच मंत्री की गाड़ी के ठीक पीछे चल रही बोलेरो ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।