UTTAR PRADESH NEWS : वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को भाजपा कैंट विधायक (BJP Cantt MLA) सौरभ श्रीवास्तव के ड्राइवर की दरोगा से नोकझोंक हो गई। गाड़ी बढ़ाने के दौरान हुई नोकझोंक दरोगा को भारी पड़ गई। विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की और ड्राइवर से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
एपीफैनी कंपाउंड की चार एकड़ जमीन नजूल की
पत्नी ने ब्लेड से काटा पति का प्राइवेट पार्ट
Radioactive leak at Chaudhary Charan Singh (Amausi) Airport
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच कराई और तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया। दरोगा प्रशांत पांडेय लंका थाना क्षेत्र की संकट मोचन पुलिस चौकी पर तैनात था और भीड़ को नियंत्रित करने के चक्कर में ड्राइवर से कार हटाने को लेकर उलझ गया था।
16 ट्रेनें रद्द, 10 ट्रेनों के रूट बदले गए, देखिए ट्रेनों की लिस्ट
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे
निलंबन के बाद पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि वाराणसी में राजनेताओं के प्रभाव में आए दिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही मेयर के करीबी की कार थाने ले जाने पर कैंट के तत्कालीन इंस्पेक्टर को निलंबन का अंजाम भुगतना पड़ा था।
उधर, संकटमोचन चौकी के पुलिस कर्मियों का दबी जुबान में कहना था कि कैंट विधायक का वाहन ऐसा खड़ा था कि उसकी वजह से जाम लग रहा था। विधायक मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए थे। उनका चालक वाहन लेकर बाहर था। दरोगा प्रशांत पांडेय ने चालक को वाहन किनारे लगाने के लिए कहा तो कहासुनी हुई और फिर विवाद गहराया।